आज दिनांक 23.3.22को CCA Office Ambala मे वर्चुअल पेंशन अदालत सुबह 11बजे हुई

23 Mar

आज दिनांक 23.3.22को CCA Office Ambala मे वर्चुअल पेंशन अदालत सुबह 11बजे हुई बीएसएनएल/डॉट पेंशनर्स एसोसिएशन(इंडिया)हरियाणा सर्किल की ओर से मैने भी भाग लिया, मेरी ओर से सेवानिवृत कर्मचारिओं कीनिम्नलिखित 4 समस्याओं पर चर्चा की गई
1. जो सेवानिवृत कर्मचारी Post Office से पेंशन ले रहे हैं उनका
4.8%IDA फरवरी माह में दिया गया और जनवरी 22का arrear नहीं दिया CCA Office ने DAP Post Office Ambala से बात भी की और पत्र भी लिखा मुझे जानकारी दी कि मार्च माह की पेंशन के साथ जनवरी माह का IDA Arrear दिया जायेगा.
2. जो Retirees सेंट्रल बैंक से पेंशन ले रहे हैं उनका 4.8%IDA
पेंशन में नहीं लगाया गया है श्री चंदरमोहन जी करनाल का IDA नहीं लगा है, CCA Office अम्बाला ने CPPC, CBI मुंबई
को लैटर द्वारा और मोबाइल से बात करके बताया कि मार्च माह की पेंशन में 4.8%IDA Arrear सहित डाल दिया जायेगा.
3. बैंकों/पोस्टऑफिस से पेंशन हटा कर SAMPANN से देने हेतू जानकारी दी गई कि इस सम्बन्ध में कार्य शुरू कर दिया गया है दिसम्बर 2022तक सभी पेंशन धारकों को SAMPANN द्वारा पेंशन शुरू कर दी जाएगी.
4. श्रीमति नीलम जोशी D/O स्वर्गीय वेदप्रकाश शर्मा Ex TTA अम्बाला का फैमिली पेंशन केस GMTD अम्बाला द्वारा 22.3.2022को CCA Office अम्बाला को भेज दिया है, मैने अदालत में CCA Office के
अधिकारिओं के संज्ञान में ला दिया है और अनुरोध किया है कि जल्दी ही फॅमिली पेंशन मंजूर करके दी जाए,()()()==()()= बड़ी सफलता के साथ आज की वर्चुअल पेंशन अदालत सम्पन्न हुई और एसोसिएशन की ओर से CCA साहब. नागपाल जी, PAO,AAO एवं सभी स्टाफ
सदस्यों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया.
आपका शुभ चिंतक
यशपाल शर्मा
सर्किल सेक्रेटरी
BDPA(INDIA)
हरियाणा टेलीकॉम सर्किल
H/Q. घरौंडा