BDPA (INDIA) CONVEY HAPPY DUSSERA TO ALL OUR VALUED MEMBERS AND VIEWERS

26 Oct

BDPA (INDIA) CONVEY HAPPY DUSSERA TO ALL OUR VALUED MEMBERS AND VIEWERS

भगवान राम ने दशहरे के दिन लंकापति रावण का वध कर धरती पर बुराई का सर्वनाश किया था।भगवान राम श्री हरि विष्णु के अवतार थे।  इस दिन देशभर में रावण का  पुतला बनाकर उसका दहन किया जाता है। यही नहीं दशहरे के दिन शस्त्र पूजा करने का भी विधान है, वहीं अपराजिता देवी और शमी की पूजा विजयादशमी के दिन की जाती है। इस दिन सभी बड़ों का आशीर्वाद लेकर विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हैं। आप भी इस दशहरे अपने बड़ों से लें आशीर्वाद और छोटों को दें आशीष।