NEWS FROM HARYANA CIRCLE

15 Mar

NEWS FROM HARYANA CIRCLE

बी.एस.एन.एल /डॉट पेंशनर्स एसोसिएशन (इंडिय) हरियाणा सर्किल के सभी सदस्यों व पदाधिकारिओं को दिनाँक 13.3.23 सीनियर सिटीजन फोरम कुरुक्षेत्र में श्री  जयपाल जी अध्यक्ष एंव श्री रामपाल सिंह जी कार्यकारी अध्यक्ष हरियाणा सर्किल की अध्य्क्षता  में सर्किल कार्यकारिणी एंव कुरुक्षेत्र ज़िले की जनरल बॉडी की मीटिंग बड़े उल्लास व ख़ुशी के वातावरण में बड़ी धूमधाम से  हुई, जिसमें सभी स्टेशनों से, पानीपत, घरौंडा, करनाल, पुण्डरी (कैंथल), पिहोवा,कुरुक्षेत्र, शाहबाद, लाडवा, यमुनानगर और अम्बाला से अधिकांश सर्किल कार्यकारिणी के सदस्य बड़ी संख्या में ज़िला कुरुक्षेत्र ब्रांच के सदस्यों ने भाग लिया.

पहले सर्व प्रथम दिवंगत हुए पेंशनर्स और परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इनकी आत्म शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया!

श्री यशपाल शर्मा सर्किल सेक्रेटरी हरियाणा सर्किल ने पेंशन रिवीज़न सम्बन्धित  1.1.17 से पहले और बाद के सभी VRS सेवा निवृत कर्मचारिओं /अधिकारिओं सहित विस्तार पूर्वक और सही जानकारी दी. इससे इसी दिन नई दिल्ली में  सरकार और हमारे प्रतिनधिओं के मध्य वार्तालाप हुआ जिससे शुभ संकेत का मिला है! 8 एसोसिएशन्स द्वारा गठित Joint Form की निर्णायक मीटिंग 21.3.23 को सभी डॉट से सम्बन्धित अधिकारिओं के साथ होगी, 19.3.23 को सभी एसोसिएशन्स के नेता सहित श्री डी. डी. मिस्त्री महासचिव भी दिल्ली आ रहे हैं, भगवान की दया दृष्टि रही तो मीटिंग में शुभ सुचना मिलेगी!

इसके अतिरिक्त वर्षों से पेंडिंग इन डोर बिलों की CGMT अम्बाला से मंजूर कराई और फिक्स मेडिकल बिलों की भी अधिकांश पेमेंट एकाउंट्स विभाग GMTD करनाल से एसोसिएशन के विशेष प्रयास से पेमेंट PRC में डलवाई गई है. फण्ड आने पर आप सबके अकॉउंट में आ जाएगी, बाकी बचें बिलों की पेमेंट के भी प्रयास जारी हैं!

फॅमिली पेंशन के पुराने व नए केस और भी कई किसम के केस CCA office से पूर्ण कराये गए हैं. इस शुभ अवसर पर 75 वर्ष की आयु के पेंशनर्स को एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारिओं द्वारा सम्मानित किया गया,साथ ही श्री बलदेव राज चौहान AICWC मेंबर और सर्किल कार्यकारिणी सफस्यों,नए व पुराने सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया.

हम श्री बलदेव राज चौहान, श्री उज़ागर सिंह जी, श्री राजेश कुमार Distt. Secy. श्री अशोक शर्मा जी के विशेष आभारी हैं कि जनरल बॉडी मीटिंग की अपार सफलता में इनका विशेष योगदान रहा इनका और कुरुक्षेत्र ज़िले की पावन धरा के सभी सदस्यों को कोटि कोटि नमन करता हूँ! ऐसे ही अपने भाई बहनो की सेवा में जुटे रहें, आप सब के निस्वार्थ कार्य और संस्था के प्रति अटूट विश्वास के कारण ही इस शुभ अवसर पर 5 नए सदस्यों ने 3 कुरुक्षेत्र 1 पानीपत 1अम्बाला ने अपनी संस्था की सदस्य्ता ग्रहण कर ली है अब हम 395 सदस्य संख्या पर हैं! बहुत बहुत धन्यवाद!

निवेदक : यशपाल शर्मा, सर्किल सेक्रेटरी, बी.डी.पी.ए (इंडिया). हरियाणा टेलीकॉम सर्किल, घरौंडा.